तेरे सपनों कि उडान अभी बाक़ी है
अभी तो केवल हार हुई है, जीत का असली मुकाम अभी बाकी है
वो कौन है जिसने जीवन मे हार नहीं पाई
किसके जीवन मे दुःख कि घडी नहीं आई
असफलता के बाद तो हर इन्सान रो सकता है
अपनी दुर्गति के लिए परिस्थिति को कोस सकता है
पर किस्मत पर चिल्लाने से तकदीर नहीं खिलती
उठ जा ओ राही रोने से मंजिल नहीं मिलती
तेरे सपनो कि उडान अभी बाकी है
अभी तो केवल हार हुई है जीत का असली मुकाम अभी बाकी है
जब उड़ने कि ठानी है तो गिरने से डरना क्यों
जब छूना है आसमाँ तो घुटनों के बल चलना क्यों
मुश्किलों के झोके तो आएंगे, कदम भी कई बार लड़खड़ाएँगे
पर मेरे दोस्त मंजिल हम तभी पाएंगे, जब हर हार के बाद भी हम लड़ते जाएँगे
गिरना,हारना पर हर हार के बाद भी बढ़ते जाना
जब तक मंजिल न मिले सपनों का दीपक मत बुझाना
क्योंकि सपनों कि उडान अभी बाकी है
अभी तो केवल हार हुई है जीत का असली मुकाम अभी बाकी है