Sunday, August 8, 2010

हस्त रेखाएं











अनिश्चितता की मृदंग के बीच मचा है मेरा परिश्तिथियों से संग्राम; 
कभी आल्हाद कभी अंतर्द्वंद हर पल बस  एक नया पैगाम; 
कुछ निराश होकर पूछ बैठा हाथ की रेखाओं से; 
जरा बताओ तो मेरा  भाग्य बंधा है किन सीमाओं से. 

कभी लगता है लक्ष्य बहुत पास है;
कुछ कदम ही चल पाता हूँ और पाता हूँ कि मन फिर उदास है;
कुछ तो कहो हस्त रेखाओं आखिर क्यों ये संत्रास है;
लक्ष्य मिलेगा या भाग्य में हार का ही वास है.

मेरे निराश वचन सुन हस्त रेखाएं बोलीं इतिहास कभी हस्त रेखाओं से नहीं लिखा जाता है; 
भाग्य तो हम कर्महीनो का बताते हैं कर्मठ का भाग्य नहीं लिखा जाता है ;
खुद पे  एतबार रख ऐ राही;
कर्मवीरों क़ी रेखाओं से हाथ नहीं इतिहास लिखा जाता है . 


4 comments:

  1. It is too good...............quite encouraging!!

    Many a times when I was in a not so good situation or in the situations where I was anxious to know what would be the outcome, I always felt that if I knew palmistry I would have read my lines and would know what lay ahead of me.

    I have been really able to relate with these lines. Best of course is the end of this poem which teaches you to continue doing and moving with faith in yourself and your abilities instead of wasting time and energy in figuring out what lay ahead.

    ReplyDelete
  2. Amazing thoughts and even better execution. A masterpiece I would like to say

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. awesome...the industrious ant rules the ant hill..not the trails it leaves behind..

    ReplyDelete

मन एक जुलाहा

मन एक जुलाहा फंसी डोर सुलझाना, चाहे सिरा मिले न मिले कोशिश से नहीं कतराना, जाने मन ही मन कि जब तक जीवन तब तक उलझनों का तराना फिर भी डोर सुलझ...