Sunday, July 2, 2017

मान लिया

मान लिया;

नहीं गा सकोगे राग नहीं बना सकोगे ताल
कम से कम भाव भरी मुस्कान तो लाओगे
एक गीत तो गाओगे।

मान लिया;

नहीं बन सकोगे सूरज न बन सकोगे दीपक
कम  से कम आईना बनकर उजाला तो फ़ैलाओगे
एक गीत तो गाओगे

मान लिया;

नहीं बाँध सकोगे समुद्र को न बांध सकोगे नदी को
कम से कम प्यासे को एक कटोरी पानी तो पिला पाओगे
एक गीत तो गाओगे

मान लिया ;

नहीं कर सकोगे इनमे से कुछ भी
कम से कम जो करने की कोशिश  कर रहे हैं उनका हौसला तो बढ़ाओगे
कोई  गीत न गा सके तो यह गीत तो गाओगे






No comments:

Post a Comment

मन एक जुलाहा

मन एक जुलाहा फंसी डोर सुलझाना, चाहे सिरा मिले न मिले कोशिश से नहीं कतराना, जाने मन ही मन कि जब तक जीवन तब तक उलझनों का तराना फिर भी डोर सुलझ...