सोचा बेच आऊँ ग़मों की ये किताब किसी खुशनुमां दूकान में;
हर बाज़ार घूमा हर दूकान में पूछा;
बची न कोई गली न कोई कूचा;
पर नहीं मिला कोई सौदागर;
जिसके पास हो केवल खुशियाँ बिना किसी फिकर;
राह में मिले कई लोग;
जो थकते नहीं थे बयाँ करते अपने दुखों का योग.
उनके दुखों को सुना तो लगा;
मेरी तो ग़मों की किताब ही है उनके पास ग़मों की बड़ी पेटी है;
खुशियाँ मेरी ज्यादा हैं ग़मों की फेहरीस्त जरा छोटी है;
मै लौट आया अपने घर लिए उस किताब को;
किताब के साथ एक नए जवाब को;
गम को भूल जा प्यारे जरा खोलकर देख खुशियों की पेटी;
क्यूंकि उपरवाले ने ग़मों की छोटी सी किताब से साथ खुशी भी तेरे लिए ही है समेटी ;
अब अगर तू ये खुशियों की पेटी को बंद रखकर जीना चाहता है तो जी;
पर बाद में किसी दूकान में ये न पूछना किसी के ग़मों की किताब है मेरी किताब से मोटी. .
No comments:
Post a Comment