सपनो की डगर छोड़ पैसों की दौड़ लगाऊं कैसे;
रेगिस्तान में फिर भी चल दूँ पर किनारों में कश्ती तैराऊं कैसे;
आसमान में उंचा उड़ने का ठाना है तो धरती पर घर बनाऊं कैसे ;
गिरने से नहीं लगता है डर फिर स्थिरता की बैसाखी पर चल जाऊं कैसे ;
कुछ कर गुजरने का खुद को खुद से किया वादा है उस वादे से मुकर जाऊं कैसे ;
आज फिर वही सवाल आ खड़ा हुआ है;
गैरों का सवाल हों तो जवाब भी दूँ अपनों के सवालों को दौहराउन कैसे ;
सपनो की डगर छोड़ पैसों की दौड़ लगाऊं कैसे.
came back from home today, plausibly the lines above reflect the current state of mind due to discussions which happened last week
came back from home today, plausibly the lines above reflect the current state of mind due to discussions which happened last week
No comments:
Post a Comment