Monday, March 26, 2012

नहीं है तमन्ना


नहीं है तमन्ना चाँद तारों तक पहुँच पाने की;
जो जमीं पर रहनेवालों के दिलों को छू पाए तो खुद को खुशनसीब मानेंगे.
नहीं है तमन्ना भीड़ से खुद को अलग दिखाने की ;
जो शक्कर के दाने बन सके तो पानी में घुल कर अपनी मिठास छोड़ जाएँगे .
नहीं है तमन्ना राजाओं से बड़े महल बनवाने की;
जो पडोसी के अधूरे घर में एक ईंट ही जोड़ पाए तो उसकी ख़ुशी में खुशियाँ  सजाएँगे   .
नहीं है तमन्ना अपने नाम पर पथ्थरों की मूर्तियाँ बनवाने की ;
जो अपनी आँखों से किसी की आँखें बन सके तो उन्हें पथ्थरों की ठोकरों से बचाएँगे.
नहीं है तमन्ना अपने जाने के बाद लोगों को अपनी कमी का अँधेरा दिखाने की;
जो जाने से पहले फिर एक दीपक जला सके तो खुद को जिन्दा जानेंगे .






No comments:

Post a Comment

मन एक जुलाहा

मन एक जुलाहा फंसी डोर सुलझाना, चाहे सिरा मिले न मिले कोशिश से नहीं कतराना, जाने मन ही मन कि जब तक जीवन तब तक उलझनों का तराना फिर भी डोर सुलझ...