लक्ष्य से पहले रुकने के लिए खुद की खुद से तकरार नहीं होती;
यक़ीनन होती है पर वो फिर भी चलते हैं क्यूंकि उन्हें है यकीं ;
कि हार, हर बार नहीं होती.
कौन कहता है की कोशिश करने वालों की राह में ठोकर नहीं होती;
मंजिल आने से पहले पैरों की गड्ढों से समर नहीं होती ;
यक़ीनन होती है पर वो फिर भी चलते हैं क्यूंकि उनका जूनून कहता है;
कि ठोकर के बिना कोई राह राह नहीं होती .
कोशिश करने वाले भी हारते हैं पर फिर भी सपनो की दौड़ में भागते हैं;
क्यूंकि उन निराशा के पलों में जब सभी जीते जीते मरते हैं;
कोशिश करने वाले मरते मरते भी जीवन के पलों को छीन लेते हैं ;
और फिर कहते हैं कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.