वो विश्वास ही क्या जो मुश्किल की घडी में साथ न हो
वो उम्मीद ही क्या जिससे अँधेरे में रौशनी की आस न हो
पल दो पल के सपने तो सभी देखते हैं वो सपना ही क्या जिसकी उम्र जिंदगी की उम्र से समरास न हो
वो सब्र ही क्या जो बेसब्री में पास न हो
वो हौंसला ही क्या जिससे टूटती साँसों में पार न हो
जीत के सिलसिले लगें हो तो कायर भी जीत जाते हैं
वो जीत ही क्या जिसके आने के पहले कई बार हार न हो
वो ऊंचाई ही क्या जहाँ पहुंचकर अपने साथ न हो
वो दौलत ही क्या जो जरूरतमंद की जरूरत का प्रभाष न हो
मुश्किलें समझाने से तो सभी समझ जाते हैं
वो दोस्त ही क्या जिन्हें इन शब्दों के अन्दर छुपें दर्द का आभाष न हो
No comments:
Post a Comment